शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन: राउत


sanjay raut claimed that shivsena NCP and congress has support of 165 MLAs

 

शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के पास महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 165 विधायकों का समर्थन है.

यहां पत्रकारों से बातचीत में राउत ने आरोप लगाया कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ”फर्जी” दस्तावेजों के आधार पर बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की इजाजत दी.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को बहुमत साबित करने के लिए दी गई 30 नवंबर की समयसीमा केवल इसलिए दी गई ताकि दल बदल कराया जा सके.

राउत ने कहा, ”शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के पास 165 विधायक हैं. अगर राज्यपाल पहचान परेड के लिए बुलाते हैं तो दस मिनट में हम अपना बहुमत साबित कर सकते हैं.”

उन्होंने यह भी कहा कि 23 नवंबर का दिन महाराष्ट्र के इतिहास में ”काला शनिवार” था.

शिवसेना नेता ने कहा कि बीजेपी को इंदिरा गांधी द्वारा लगाए आपातकाल को ”काला दिवस” कहने का कोई अधिकार नही है.


ताज़ा ख़बरें