हमलावर हुई शिवसेना, राउत ने कहा- अब गोवा की बारी


sanjay raut statement on Goa

 

शिवसेना ने महाराष्ट्र की तरह दूसरे राज्यों में गैर बीजेपी फ्रंट बनाने की बात कही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने गोवा के फॉरवार्ड पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई सहित तीन विधायकों के साथ गठबंधन करने की बात कही है.

संजय राउत ने कहा, ‘ऐसा पूरे देश में रहा है. महाराष्ट्र के बाद अब गोवा की बारी है. हम पूरे देश में गैर बीजेपी फ्रंट बनाना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र की तरह गोवा में भी एक नया राजनीतिक गठजोड़ बन रहा है. जल्द ही गोवा में भी एक चमत्कार दिखाई देगा.’

शिवसेना का इतिहास वैचारिक विरोधियों के साथ सहयोगात्मक रुख प्रदर्शित करने और तालमेल का रहा है.

जिन लोगों को शिवसेना के अतीत की जानकारी है उनके लिए उग्र हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाने जानी वाली पार्टी द्वारा कांग्रेस और एनसीपी से समर्थन लेना चौंकाने वाला कदम नहीं है.

शिवसेना का पहले भी कई बार कांग्रेस के साथ उसका सहयोगात्मक रुख रहा है. मुम्बई शहर में कई स्थानों पर ऐसे पोस्टर लगाये गए हैं जिनमें बाल ठाकरे और इंदिरा गांधी के बीच 70 के दशक के दौरान मुलाकात की तस्वीरें चस्पा हैं.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर की शाम को ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। सरकार में शिवसेना के साथ कांग्रेस और राकांपा भी शामिल हैं.

शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाये गए इन पोस्टरों में दिवंगत बाल ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार की भी तस्वीर है.

शिवसेना राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करना, पवार की पुत्री सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव में कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं करने से लेकर बिल्कुल विपरीत विचारधारा वाली मुस्लिम लीग के साथ तालमेल कर चुकी है.

पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 105 सीटें, शिवसेना ने 56 सीटें, राकांपा ने 54 सीटें जबकि कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं.


Big News