सत्यजीत राय की पांच अप्रकाशित रचनाओं का होगा प्रकाशन


Satyajit Rai's five unpublished works will be published

  The Nehru Memorial & Library

बीसवीं सदी के दिग्गज फिल्म निर्माताओं में शामिल सत्यजीत राय की पांच अप्रकाशित रचनाओं का वर्ष 2020 से प्रकाशन होगा. पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया ने यह घोषणा की है.

प्रकाशक ने द पेंग्विन राय लाइब्रेरी के तत्वाधान में इन पांच अप्रकाशित रचनाओं के प्रकाशन के लिए सोसाइटी फॉर द प्रिजर्वेशन ऑफ सत्यजीत राय आर्काइव्स (सत्यजीत राय सोसाइटी) और रॉय परिवार के कानूनी एस्टेट से इस कार्य के लिए सहयोग लिया है.

पेंग्विन के एक बयान के मुताबिक पेंग्विन राय लाइब्रेरी उनकी रचनाओं को खुद से एक अनूठा रूप देगा. इन लेखों को एक विशेष ले-आऊट में पेश किया जाएगा.

सत्यजीत राय के बेटे एवं सत्यजीत राय सोसाइटी के सदस्य सचिव संदीप राय ने कहा, “राय की शानदार धरोहर को संजोने के लिए पेंग्विन रैंडम हाऊस इंडिया का हिस्सा होने को लेकर मैं उत्साहित हूं.”

पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया में वरिष्ठ संपादक प्रेमांका गोस्वामी ने इसे प्रकाशन घर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया है.


ताज़ा ख़बरें