लोजपा में फूट, महासचिव ने बनाई नई पार्टी


satyanand sharma left ramvilas paswan and formed new party

 

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में में फूट पड़ गई है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने लोजपा सेकुलर नाम से नई पार्टी का गठन किया है.

पार्टी छोड़ने के बाद सत्यानंद शर्मा ने रामविलास पासवान पर कई आरोप लगाए हैं. सत्यानंद शर्मा ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी के भीतर लोकतंत्र खत्म हो गया है.

उन्होंने पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान पर पैसे लेकर टिकट बाटने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि वैशाली में पैसे लेकर पार्टी ने वीणा देवी को टिकट दिया. इसके साथ ही उन्होंने रामविलास पासवान पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.

लोक जनशक्ति पार्टी में पड़ी यह फूट काफी व्यापक है. सत्यानंद शर्मा के साथ पार्टी के 116 पदाधिकारियों ने लोजपा को छोड़कर लोजपा सेकुलर का दामन थामा है.

सत्यानंद शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना के समय से ही जुड़े थे. उन्हें रामविलास पासवान का करीबी माना जाता है. वहीं उनकी पहचान संगठन के एक मजबूत नेता के तौर पर थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें नालंदा से टिकट मिला था. वे 10 हजार वोट से हार गए थे.


ताज़ा ख़बरें