पुरुषों की अनुमति के बिना अब विदेश यात्रा कर सकती हैं सऊदी महिलाएं


Saudi Arabia eases travel restrictions on women

 

सऊदी अरब में लंबे समय से महिलाओं को उनके आधारभूत अधिकारों से वचिंत रखने के बाद अब उन्हें अपनी मर्जी से विदेश यात्रा करने का अधिकार मिला है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि 21 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिलाएं बिना पुरूष ‘संरक्षक’ की अनुमित के पासपोर्ट और विदेश यात्रा का फैसले ले सकती हैं. यह फैसला मंगलवार से लागू हो गया है.

इससे पहले महिलाओं का पोर्सपोर्ट प्राप्त करने या विदेश यात्रा करने से पहले आवेदन के दौरान अभिभावक की अनुमति का प्रमाण दिखाना होता था.

इस महीने के शुरुआत में सऊदी अरब की सरकार ने ये जानकारी दी थी. महिलाओं पर इस प्रतिबंध के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी अरब आलोचनाओं का शिकार हो रहा था और इसी के कारण कई महिलाओं ने देश से भागने की कोशिश की थी.

इस ऐतिहासिक सुधार के बाद वह पुरानी संरक्षण प्रणाली समाप्त हो जाएगी जिसके तहत कानूनन महिलाओं को स्थायी रूप से नाबालिग समझा जाता है और उनके ‘संरक्षकों’ यानी पति, पिता और अन्य पुरुष संबंधियों को उन पर मनमाना अधिकार प्रदान करती है.

इस सुधार का सऊदी अरब समाज में स्वागत किया जा रहा है. हालांकि पुरूषों को महिलाओं का रक्षक समझने वाले कई कट्टरपंथी रूढ़िवादी इस कदम को गैर इस्लामिक बता कर इस बदलाव की निंदा भी कर रहे हैं.

महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के कई वर्षों की मुहिम के बाद यह फैसला किया गया है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कई महिलाओं ने अपने संरक्षकों से भागने की कोशिश की. सऊदी अरब में पिछले साल भी एक ऐतिहासिक फैसला दिया गया था जिसके बाद यहां महिलाओं के वाहन चलाने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया था.

पोसपोर्ट विभाग ने ट्विटर पर जानकारी दी कि “विभाग को 21 वर्ष और इससे अधिक उम्र की महिलाओं द्वारा पोसपोर्ट और विदेश यात्राओं के लिए आवेदन मिल रहे हैं.”


Big News