निवेश में कमी की वजह प्रतिकूल नीतियां : एसबीआई प्रमुख


Sbi chairman Rajnish Kumar said Adverse policy are responsible for lack of infrastructure

 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र से निजी क्षेत्र का निवेश गायब होने की प्रमुख वजह गलत नीतियों को बताया है. उन्होंनें जोर देते हुए कहा कि नीतिगत मोर्चे पर अधिक स्थिरता की जरूरत है.

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने परियोजना में निवेश को लेकर होने मुश्किल के लिए रिजर्व बैंक को दोषी ठहराया था. साथ ही गडकरी ने बुनियादी ढांचा के निर्माण में सहयोग के लिए कहा था.

कुमार ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन की परामर्श कंपनी की तरफ से “कारपोरेट गवर्वेंस” पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निजी पूंजी की जरूरत है. जब तक नीति निर्माण निजी निवेश के अनुकूल नहीं होता, हमारे सामने ऐसी समस्या बनी रहेगी जो हम आज झेल रहे हैं.

कुमार ने कहा कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निजी क्षेत्र का निवेश प्रतिकूल नीतियों की वजह से ठहरा हुआ है.


ताज़ा ख़बरें