चुनावी महीने में इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री में 65 फीसदी की वृद्धि


sbi sold electoral bonds worth rs 3622 crore in march april rti

 

भारतीय स्टेट बैंक ने साल 2019 के मार्च और अप्रैल महीने में 3,622 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री की है. चुनावी महीने में बॉन्ड की बिक्री में 65.21 फीसदी की वृद्धि हुई है.

पुणे के रहने वाले विहार दुर्वे को आरटीआई के लिए उपलब्ध कराए गए जवाब में एसबीआई ने कहा कि मार्च में उसने 1365.69 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड की बिक्री की थी. यह आंकड़ा अप्रैल में 65.21 प्रतिशत बढ़कर 2256.37 करोड़ रुपये हो गए.

बैंक ने कहा कि अप्रैल में सर्वाधिक 694 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड मुंबई में बेचे गए. इसके बाद कोलकाता का स्थान आता है, जहां 417.31 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड की बिक्री की गयी. नई दिल्ली में 408.62 करोड़ और हैदराबाद में 338.07 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे गए.

वित्त मंत्रालय द्वारा एक खास अवधि के लिए बॉन्ड की बिक्री से संबंधित अधिसूचना जारी किए जाने के बाद एसबीआई की शाखाओं में बिक्री शुरू की गई थी.

केंद्र सरकार द्वारा 2018 में अधिसूचित चुनावी बॉन्ड योजना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.


ताज़ा ख़बरें