राफेल मामला: मीनाक्षी लेखी की याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई


sc to hear on april 15 contempt plea  against rahul-gandhi

 

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राफेल मामले में हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अवमनना याचिका दायर की है.मीनाक्षी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर 12 अप्रैल को कोर्ट में शिकायत दर्ज की है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगी.

नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद मीनाक्षी लेखी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने अपनी व्यक्तिगत टिप्पणियों को सुप्रीम कोर्ट के मुंह में डाला है और इस तरह उन्होंने गलत धारणा पैदा करने का प्रयास किया है.

मीनाक्षी लेखी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पीठ से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कथित रूप से टिप्पणी की, “अब उच्चतम न्यायालय ने भी कह दिया कि चौकीदार चोर है.”

राहुल गांधी ने अमेठी संसदीय सीट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बयान दिया था. इस सीट पर राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है.

इस बातचीत के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री के हाल ही में दिए गए इंटरव्यू का भी जिक्र किया. जिसमें मोदी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे में उनकी सरकार को क्लीन चिट दी है.

राहुल गांधी ने अमेठी सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा था, “अब सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि चौकीदार जी ने चोरी की है.” उन्होंने दावा किया कि शीर्ष अदालत ने “स्वीकार किया है कि राफेल में कुछ भ्रष्टाचार है.”

कोर्ट ने 10 अप्रैल को अपने फैसले में कहा था कि वह याचिकाकर्ताओं द्वारा दिए गए नए दस्तावेजों के आधार पर पुनर्विचार के लिए दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.


ताज़ा ख़बरें