मस्जिद में नमाज पढ़ने के महिलाओं के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई


review petition filed in ayodhya verdict

 

सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम महिलाओं को मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अनुमति देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है. कोर्ट ने इस बारे में केंद्र को नोटिस जारी कर दिया है.

इस मामले में पुणे के एक पति-पत्नी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर जस्टिस एसए बोबड़े और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पीठ सुनवाई कर रही थी.

पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील से कहा कि वह केरल के सबरीमला मंदिर से जुड़े इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण इस मामले पर सुनवाई करेगी.

पीठ ने कहा, ‘‘केवल एक ही वजह है कि हम आपको सुन सकते हैं और वह सबरीमला मंदिर मामले में दिया गया फैसला है.’’

इस मामले कोर्ट ने केंद्र के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग, केंद्रीय वक्फ समिति, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भी नोटिस जारी किया है.


ताज़ा ख़बरें