उज्ज्वला योजना : 4,000 से अधिक अवैध एलपीजी सिलेंडर बरामद
उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में घोटाले के आरोप में ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली एक एलपीजी एजेंसी को सील किया है. 21 अगस्त को बलरामपुर जिले के पचपेड़वा में जांच के दौरान 4,912 एलपीजी सिलेंडर और 6,000 से ज्यादा रेगुलेटर झाड़ियों और गोदामों से जब्त किए गए.
जिले के मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश ने बताया, “हमने भार्गव दास एजेंसी से 4912 एलपीजी सिलेंडर और 6364 रेगुलेटर बरामद किए हैं जिनका कोई लेखा-जोखा नहीं है.”
जिला प्रशासन को स्थानीय निवासियों ने सूचना दी थी कि थारू आदिवासी महिलाओं को बांटे जाने वाले सिलेंडर गोदामों में पड़े हुए हैं.
आरोप है कि गैस एजेंसी ने गैस कनेक्शन लाभार्थियों को नहीं देकर उसे गैरकानूनी तरीकों से बेचना शुरू कर दिया था. ग्रामीणों से एलपीजी गैस कनेक्शन देने के नाम पर 500 से 1,000 रुपये लिए गए थे.
जांच में पाया गया कि पिछले दो साल से उज्ज्वला योजना की सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही थी.
मामले में पचपेड़ा पुलिस थाने में गैस एजेंसी के संचालक सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिला अधिकारी ने तेल कंपनियों को बाकी एजेंसियों की जांच के लिए पत्र भेजा है.