पत्रकार हत्या मामला: गुरमीत राम रहीम दोषी करार


Security beefed up in Haryana Punjab ahead of verdict in scribe murder case Ram Rahim an accused

 

पत्रकार राम चंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में आरोपी गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है. उन्हें 17 जनवरी को सज़ा सुनाई जाएगी.

फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर हरियाणा और पंजाब के कई क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पंचकूला जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है.

मामले की सुनवाई विशेष सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने किया. उन्होंने राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अनुमति दे दी है.

हरियाणा में पंचकूला, सिरसा (डेरा मुख्यालय) और रोहतक जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां कानून व्यवस्था से जुड़ी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस की कई कंपनियों, दंगा विरोधी पुलिस और कमांडो बल को तैनात किया गया है.

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) मोहम्मद अकील ने कहा, “फैसले को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.”

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी जिलों की पुलिस को लोगों को गैरजरूरी रूप से जमा होने से रोकने और अतिरिक्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में नाकेबंदी भी की गई है.

पुलिस ने कहा कि सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय के नजदीक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

अगस्त 2017 में दो अनुयायियों के बलात्कार मामले में राम रहीम को सजा सुनाए जाने के दौरान हरियाणा के सिरसा और पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. 51 वर्षीय राम रहीम अपनी दो अनुयायियों के बलात्कार के जुर्म में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें