सुषमा स्वराज के निधन पर शीर्ष नेताओं ने व्यक्त किया शोक


senior leaders pay last respects to sushma swaraj

 

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा स्वराज की पार्थिव शरीर आज तीन घंटे के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा गया है. जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ दोपहर 3 बजे किया जाएगा.

एम्स के सूत्रों ने बताया कि हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे अस्पताल लाया गया था.

पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर लगभग सभी पार्टियों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. कई नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहे हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया,‘‘सुषमा स्वराज के निधन के बारे में जानकर बेहद स्तब्ध हूं. देश ने एक प्यारा नेता खो दिया है जो सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा का प्रतीक था. दूसरों की मदद के लिए वह हमेशा तैयार रहती थीं. भारत की जनता की सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया.

दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सम्मान में राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को दो दिवसीय शोक का एलान किया.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता आदरणीय सुषमा स्वराज जी के सम्मान में दो दिवसीय राजकीय शोक मनाएगी.’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि देश ने एक महान नेता खो दिया.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘भारत ने एक महान नेता खो दिया. सुषमा जी काफी जोशपूर्ण और विलक्षण इंसान थीं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि सुषमा एक ऐसी अदभुत नेता थीं जिनके सभी पार्टियों के लोगों से मित्रवत रिश्ते थे.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, वह एक अद्भुत नेता थीं जिनकी पार्टी लाइन से इतर मित्रता थी.”

उन्होंने कहा, ”दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.”

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार रात पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.

विजयन ने सांसद और विदेश मंत्री के तौर पर इस लोकप्रिय नेता के योगदान की सराहना की.


Big News