भयानक महिला द्वेषी और हिंसक फिल्म है कबीर सिंह: सेंसर बोर्ड सदस्य


Sensor Board Member criticized Kabir Singh

  T-Series

सेंसर बोर्ड की सदस्य वाणी त्रिपाठी टिक्कू ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा का महिमा मंडन करने के लिए शाहिद कपूर की फिल्म “कबीर सिंह” पर यह कह कर निशाना साधा है कि यह भयानक महिला द्वेषी फिल्म है.

फिल्म “अर्जुन रेड्डी” से लोकप्रियता पाने वाले संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘कबीर सिंह’ इसी कहानी पर बनने वाली तीसरी फिल्म है. यह फिल्म तमिल में ‘आदित्य वर्मा’ नाम से बनी है.

तीनों ही संस्करण की महिला विरोधी सोच को लेकर आलोचना हुई है।

वाणी ने ट्वीट किया, “मैं इस विचार को लेकर गंभीर हूं कि महिलाओं के प्रति घृणा ‘संक्रामक’ है और कबीर सिंह की कहानी को लेकर जो चल रहा है पिछले कुछ दिनों से उस पर गौर कर रही हूं. कितनी भयानक महिला द्वेषी और अत्याधिक हिंसक फिल्म है. ‘अर्जुन रेड्डी’ पहले ही काफी खराब थी और अब यह रीमेक. मुझे आश्चर्य है कि यह अच्छी कमाई कर रही है. ”

21 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है. छोटे शहरों फिल्म को ज्यादा पसंद किया जा रहा है.


ताज़ा ख़बरें