लोक सभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सात सांसदों को सस्पेंड किया


lok sabha speaker suspends seven congress mp

 

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने लोकसभा के इस सत्र से कांग्रेस के सात सांसदों को सस्पेंड कर दिया है. ये सभी सांसद राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार वालों पर टिप्पणी करने के लिए सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे. लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है.

कांग्रेस के सस्पेंड किए गए सांसदों में गौरव गोगोई, टीएन प्रथपन, डीन कुरियाकोज, आर उनिथन, मणीकाम टैगोर, बेनी बेहनान और गुरजीत सिंह शामिल हैं.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या कोरोना वायरस सोनिया गांधी के घर से फैल रहा है क्योंकि ज्यादातर लोग जो कोरोना वायरस से ग्रसित हैं वो इटली के हैं. उनकी इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में हंगामा कर दिया और बेनीवाल को सस्पेंड करने की मांग की.

इससे पहले राज्य सभा की कार्यवाही भी एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई. राज्य सभा में विपक्ष के सांसद उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे. इस हिंसा में अब तक 47 लोग मारे जा चुके हैं.


Big News