मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: मोकामा से लापता सभी लड़कियां मिली


seventh missing girl  muzzafarpur shelter home recovered says police

 

बिहार के मोकामा शेल्टर होम से लापता छह लड़कियों के मिलने के बाद पुलिस ने सातवीं लड़की का भी पता लगा लिया है. पुलिस को सातवीं लड़की बिहार के मधुबनी जिले से मिली. बरामद लड़की केस की मुख्य गवाह है.

पुलिस ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा है, “विशेष टीम ने लड़की को मधुबनी से प्राप्त किया. हालांकि लड़कियों ने किस स्थिति में ऐसा किया था यह बात अभी साफ नहीं हो पाई है. यह कहना मुश्किल होगा कि लड़किया वहां से खुद भागी थीं या किसी बाहरी ने उनकी मदद की थी.”

इससे पहले छह लापता लड़कियां दरभंगा के गंगौली गांव में 24 फरवरी को मिली थीं.

पिछले साल अगस्त में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की ऑडिट रिपोर्ट में यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद पांच लड़कियों को मुजफ्फरपुर के सेवा संकल्प एवं विकास समिति से मोकामा स्थित नाज़रेथ अस्पताल स्थानांतरित किया गया था.

बृजेश ठाकुर की ओर से संचालित एक बालिका गृह में 40 से अधिक लड़कियों का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया गया था. जिसके बाद  लड़कियों को वहां से पटना और मधुबनी के शेल्टर होम में भेजा गया था.

मामले की अगली सुनवाई दो मई को होगी. वकील अमित जिंदल और आरएन सिन्हा को सीबीआई की ओर से विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया गया है.

सुनवाई में जिंदल ने अदालत से कहा कि उन्हें कल रात ही जांच एजेंसी से उनकी नियुक्ति की अधिसूचना मिली है. उन्होंने आरोप निर्धारण पर अपनी दलीलें तैयार करने के लिए समय मांगा.


ताज़ा ख़बरें