ओडिशा की ओर बढ़ रहा चक्रवात ‘फानी’, नौ सेना अलर्ट पर


confusion regarding the nomenclature of fani

  IMD

ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा चक्रवात ‘फानी’ बीती शाम और ज्यादा खतरनाक हो गया है. नौ सेना को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है. विशाखापट्टनम और चेन्नई में नौ सेना जहाजों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

मौसम विभाग (आईएमडी) से मिल रही जानकारी के मुताबिक कल बुधवार तक तूफान ‘बेहद खतरनाक चक्रवात’ का रूप ले सकता है. विभाग की चेतावनी के बाद सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा है.

वहीं गृह मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को ‘फानी’ चक्रवात से होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस फंड (एसडीआरएफ) के तहत 1086 करोड़ रुपए जारी करने का आदेश दिया है.

ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर बिश्नुपदा सेठी ने बताया है कि चक्रवात ‘फानी’ राज्य के पुरी जिले में 3 मई तक पहुंच सकता है. उन्होंने जानकारी दी कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन की 20 टुकड़ियां और एनडीआरएफ की 12 टुकड़ियां राहत और बचाव कार्य के लिए मुस्तैद हैं.

मौसम विभाग चक्रवात चेतावनी खंड ने बताया कि अभी यह तूफान श्रीलंका में त्रिनकोमाली से करीब 620 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और चेन्नई से 700 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व तथा मछलीपट्टनम से 900 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है.

बुलेटिन में कहा गया है कि “अगले 24 घंटों में चक्रवात अधिक खतरनाक हो सकता है. जिसके बाद अगले 24 घंटों में चक्रवात और अधिक खतरनाक हो सकता है.”

आपदा से निपटने के लिए देश की प्रमुख संस्था नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी (एनसीएमसी) ने चक्रवात ‘फानी’ की वजह से गंभीर होती स्थितियों को देखते हुए राज्य सरकरों को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

गृह मंत्रालय ने सूचना दी है कि चक्रवात ‘फानी’ को देखते हुए प्रशासन ने स्थानीय मछुआरों से समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएप और कोस्ट गार्ड को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.


ताज़ा ख़बरें