स्टीवन स्पीलबर्ग की सीरीज ‘हेलो’ से जुड़ेंगी शबाना आजमी


shabana azmi joins steven spielberg's series halo

 

भारतीय अदाकारा शबाना आजमी अब स्टीवन स्पीलबर्ग की एंबलिन एंटरटेनमेंट की ओर से बनाई जा रही सीरीज ‘हेलो’ का हिस्सा होंगी.

इस सीरीज की शूटिंग इस साल के अंत में बूडापेस्ट में शुरू होगी. इसका निर्देशन ओट्टो बाथर्स्ट करेंगे.

यह सीरीज इसी नाम से काफी हिट हुए वीडियो गेम का रुपांतरण होगी. वेराइटी की खबर के मुताबिक ‘हेलो’ में आजमी के अलावा नताशा मैकएल्होन, बोकीम वुडबाइन, बेंटले कालू, नताशा कुलजेक और केट केनेडी भी नजर आएंगे.

इस सीरीज में शाबाना आजमी नेवल इंटेलीजेंस दफ्तर की प्रमुख एडमिरल मार्गरेट पारनगोस्की के किरदार में नजर आएंगी. वहीं मैकएल्होन डॉक्टर कैथरीन हैलसे (स्पार्टन सुपर सॉल्डियर्स के निर्माता) और मानव इतिहास में सबसे उन्नत एआई, कोर्टन का किरदार निभाएंगे.

बोकीम वुडबाइन सोरेन-066 का किरदार निभाएंगे. शबाना आजमी इससे पहले भी मैडम सौसात्ज्का, ला नुइट बंगाली, सिटी ऑफ जॉय और सन ऑफ पिंक पैंथर जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट से जुड़ी रही हैं.

बॉलीवुड प्रोजेक्टस की अगर बात करें तो आजमी फराज अंसारी द्वारा निर्देशित एक नाटक में नजर आएंगी. इसके अलावा इसमें स्वरा भास्कर, दिव्या दत्ता और सुलेखा सीकरी जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी.


ताज़ा ख़बरें