अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की कोशिश का होगा जबरदस्त विरोध : शबाना आजमी


shabana azmi voiced support for freedom of expression

 

अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि कलाकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की किसी भी कोशिश का ‘जबर्दस्त विरोध’ करना होगा. जिसका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन किया.

25 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के समापन दिन अपने संबोधन में आजमी ने कहा कि बहुलतावाद और मिलीजुली संस्कृति एक ऐसी चीज है जिस पर भारत को सदैव नाज रहा है और संविधान उसकी गारंटी देता है.

आजमी ने कहा, ”कला को सामाजिक बदलाव के औजार के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए. मैं मानती हूं कि सिनेमा में यह योग्यता है और यह (सामाजिक बदलाव) तभी संभव है जब कलाकारों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा दी जाए.”

फिल्म ‘अर्थ’ की अभिनेत्री ने कहा, ”कला का उद्देश्य उस किसी भी विषय पर रूचि जगाना और चर्चा शुरू करना है जिसे समाज वर्जना मानता है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की किसी भी कोशिश का जर्बदस्त विरोध किया जाएगा.”

वहीं बनर्जी ने अपने भाषण में कहा, ”आज के समय में इसकी बहुत जरूरत है. लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नहीं छीना जा सकता है… हमारा संविधान लोकतांत्रिक अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करता है और इसे कभी नहीं छीना जा सकता.”


ताज़ा ख़बरें