शाह फैसल को दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया, वापस कश्मीर भेजा


shah faesal withdraws plea from delhi HC challenging his detention

 

पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल को दिल्ली हवाई अड्डे से वापस कश्मीर भेज दिया गया. कश्मीर पहुंचने पर उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि फै़सल इस्तांबुल जाने वाले थे. उन्हें 14 अगस्त को सुबह हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया.

जम्मू कश्मीर के पूर्व आएएस अधिकारी फ़सल ने अपने पद से इस्तीफा दे कर एक नई राजनीतिक पार्टी गठित की थी. वह जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष हैं.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए जाने के बाद श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत फिर से हिरासत में लिया गया.

पूर्व नौकरशाह फैसल को देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी गई और कश्मीर में नजरबंद करके रखा गया है.

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद फैसल ने कहा था कि कश्मीर में अप्रत्याशित बंद चल रहा है. उसकी 80 लाख की आबादी कैद कर ली गई है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

एक ट्वीट में फैसल ने कहा था, कोई ईद नहीं है. दुनिया भर के कश्मीरी अपनी जमीन को अवैध रूप से जोड़ लेने का शोक मना रहे हैं. यहां तब तक कोई ईद नहीं होगी जब तक 1947 से जो कुछ भी चोरी किया गया और छीना गया है वापस नहीं लौटाया जाता. कोई ईद नहीं जब तक हर अपामान का बदला नहीं ले लिया जाता.

इसके अलावा शाह ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर कश्मीर पर अपनी आंखे मूंद लेने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि वो उनसे कुछ नहीं चाहते. जीवन का एक दुखद तथ्य यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमें किसी दिन हमारी दौलत वापस कर देगा जो उसने दिन के उजाले में हमसे छीना था. मगर आखिर में जो खो गया वो खो गया. या शायद सब कुछ खो गया. वापस लड़ने के हमारे संकल्प को छोड़कर, और हम करेंगे.


ताज़ा ख़बरें