लोकसभा चुनाव: आडवाणी और खंडूरी के नाम बीजेपी सूची में नहीं


Shah replaces BJP patriarch Advani as candidate in Gandhinagar

 

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने जहां एक ओर अमेठी से एक बार फिर स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के खिलाफ उतारा है, वहीं नरेंद्र मोदी भी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेने जा रहे हैं. लेकिन पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और बीसी खंडूरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को बीजेपी द्वारा उनकी लोकसभा सीटों से टिकट नहीं दिए जाने से ऐसा लगता है कि पार्टी ने चुनावी राजनीति से अपने कई पुराने दिग्गजों को दूर रखने का फैसला कर लिया है.

पार्टी नेतृत्व के ऐसे कदम की संभावना के मद्देनजर कलराज मिश्र और भगत सिंह कोशियारी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी.

पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का राजनीतिक भाग्य अनिश्चित है क्योंकि पार्टी की ओर से जारी पहली सूची में इस सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

हालांकि, पार्टी सूत्रों ने कहा कि अभी यह संभावना नहीं है कि जोशी को आम चुनाव में उतारा जाएगा.

91 वर्षीय आडवाणी 1998 से गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव जीतते आ रहे थे. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह अब इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.


ताज़ा ख़बरें