विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने की कवायद में जुटे शरद पवार
विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने के इरादे से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने गैर-बीजेपी और अब तक महागठबंधन से दूर रहे तीन राजनीतिक दलों से बातचीत की है.
बीते रविवार को आखिरी चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इसके बाद हुए एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है.
एनसीपी और कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पवार ने बीजू जनता दल, तेलंगाना राष्ट्र समीति और वाईआरएस कांग्रेस पार्टी से संपर्क किया है.
पवार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (बीजेडी), तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (टीआरएस) से बात की. वहीं वाईआरएस कांग्रेस पार्टी के जगमोहन रेड्डी के विदेश यात्रा पर होने की वजह से उनसे बात नहीं हो पाई.
एनसीपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पवार और चंद्रशेखर राव के बीच मुलाकात राव के हैदराबाद के फार्महाउस में हुई है. खबरों के अनुसार, राव ने पवार को आश्वासन दिया है कि बहुमत ना मिलने की स्थिति में उनकी पार्टी यूपीए को समर्थन करेगी.
हालांकि टीआरएस राज्यसभा सांसद जे संतोष कुमार ने पवार से राव की बातचीत को नकारा है.
एनसीपी के पदाधिकारी ने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री की तरफ से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं. एनसीपी के राज्यसभा सांसद माजिद मेनन ने कहा, “पवार जी पिछले कुछ दिनों से सभी गैर-एनडीए पार्टियों से संपर्क में हैं. और वे ये काम चुनाव शुरू होने के पहले से कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा रविवार को पार्टियों से फोन पर बात होने की जानकारी पवार ने साझा नहीं की है.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि शरद पवार सबसे बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा शरद पवार यूपीए को समर्थन दिलवाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
नाम ना बताने के शर्त पर वाईएसआरसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “जगमोहन रेड्डी विपक्ष के साथ आने को लेकर उलझन में हैं. इसकी वजह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू हैं जो विपक्ष के बीच मध्यस्थ की अहम भूमिका निभा रहे हैं.”
543 सदस्यों वाली लोकसभा में आंध्र प्रदेश से 25 सांसद, तेलंगाना से 17 और ओडिशा से 21 सांसद चुनकर आते हैं.