छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा


shatrughan sinha will join congress on six april

 

बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे और नवरात्रों में अच्छी खबर मिलेगी.

बताया जा रहा है कि वे 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे.

वहीं राहुल गांधी से मुलाकात से पहले सिन्हा ने कहा था कि उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अभी सबकुछ सही जा रहा है. वहीं पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा था कि किसी भी परिस्थिति में वे यहीं से चुनाव लड़ेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया था. तभी से ये खबरें आने लगी थीं कि सिन्हा जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे. बताया जा रहा था कि वे 28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे.

शत्रुघ्न सिन्हा पिछली दो बार से पटनासाहिब सीट पर विजेता के तौर पर उभरे. इस बार बीजेपी ने उनकी जगह रविशंकर प्रसाद को यहां से टिकट दिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें पटनासाहिब से टिकट देने के लिए राजी है.

पिछले कुछ समय से सिन्हा लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे थे. उन्होंने बीते मंगलवार को राहुल गांधी की तारीफ भी की थी. इस बीच उनके राजद में शामिल होने के कयास भी लगाए जा रहे थे लेकिन आज मीडिया से बात करके उन्होंने इन कयासों पर रोक लगा दी है.


ताज़ा ख़बरें