विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ का ट्रेलर रिलीज


shikara trailer vidhu vinod chopra kashmiri pandits

 

कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करते हुए विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पांच साल बाद इस फिल्म से विधु विनोद चोपड़ा निर्देशन में वापसी करेंगे. फिल्म की कहानी एक कश्मीरी पंडित जोड़े की है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि लगभग 4 लाख कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ना पड़ा. 1990 के दशक की शुरुआत में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को आतंकवाद की वजह से बेघर होना पड़ा था.

फिल्म में दोनों मुख्य कलाकार नए चेहरे हैं. फिल्म की अभिनेत्री की भूमिका सादिया और नायक का पात्र आदिल खान निभा रहे हैं. फिल्म में उनके संघर्ष को दिखाया गया है. वे अपना घर छोड़कर शरणार्थी शिविर में नए सिरे से जिंदगी शुरू करते हैं.

 

फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं कई बॉलीवुड कलाकार भी फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं.

शिकारा वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. ढाई मिनट के ट्रेलर में इसके प्रमुख पात्रों के संघर्ष को दिखाया गया है.

फिल्म की कहानी विधु विनोद चोपड़ा, राहुल पंडिता, अभिजीत जोशी ने लिखी है. शिकारा सात फरवरी को रिलीज होगी.

विधु विनोद चोपड़ा 2015 की ब्रोकन हॉर्सेस के बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. विधु विनोद चोपड़ा को परिंदा, 1942 : ए लव स्टोरी, परिणीता, मुन्ना भाई सीरीज़ और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.


ताज़ा ख़बरें