हरियाणा: महिला से बलात्कार के मामले में एसएचओ गिरफ्तार


in up's mainpuri minor dalit girl molested fir against rss office bearer

 

गुडगांव में एक पुलिस थाना प्रभारी को एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

सदर पुलिस थाने के एसएचओ दलबीर सिंह को दस अगस्त को गिरफ्तार किया गया. वह अगले साल सेवानिवृत्त होने वाला हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतरिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दलबीर सिंह पर कई बार महिला से बलात्कार करने और घटना का एमएमएस वायरल करने की धमकी देने का आरोप है.

जींद की रहने वाली पीड़िता ने नौ अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद मामले की आंतरिक जांच शुरू की गई.

उन्होंने बताया कि महिला ने नवम्बर 2017 में उद्दाना के एक व्यक्ति से शादी की थी लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों में मतभेद पैदा होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. इस पूरे मामले को जांच के लिए गुड़गांव भेज दिया गया और वहीं महिला की मुलाकात एसएचओ दलबीर सिंह से हुई.

पीड़ित ने शिकायत में कहा, “दलबीर सिंह और मैं एक ही जिले के हैं. मैंने उस पर भरोसा किया और अपना नंबर उसे दे दिया.”

उसने बताया कि दलबीर सिंह उसे रोज फोन करने लगा और एक रेस्तरां में उसकी नौकरी भी लगवाई.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उसने कहा कि दस जुलाई को वह जींद से गुड़गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी दलबीर सिंह अपनी कार में आया और साथ चलने का प्रस्ताव दिया. पिंडारा बाईपास पार करते ही दलबीर सिंह गाड़ी को एक खाली स्थान पर ले गया, जहां उसने कार में उसका यौन उत्पीड़न किया.”

पीड़िता ने शिकायत में कहा, “दलबीर सिंह ने अगले दिन मुझे अपने क्वार्टर में मिलने को कहा. जब मैं वहां पहुंची तो, उसने मुझे सांत्वना देने की कोशिश की और नशीले पदार्थ मिला पेय पीने को दिया. जब मैं बेसुध हो गई तो उसने मुझसे बलात्कार किया और मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.”

अधिकारी ने बताया, “दलबीर सिंह लगातार पीड़िता को धमकी देता था कि उसकी बात ना मानने पर वह वीडियो वायरल कर देगा. पीड़िता ने तनाव में आकर आत्महत्या करने का भी मन बना लिया था.”


ताज़ा ख़बरें