शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा


shoaib malik announces retirement from odi

 

पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले के बाद शोएब ने यह घोषणा की.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,”मैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं. मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के आखिरी मैच के बाद संन्यास ले लूंगा.”

इससे पहले इस विश्व कप में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन पर संन्यास लेने का दबाव बढ़ रहा था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने उनको आड़े हाथों लिया था.

मलिक ने कहा कि अब वो अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे और टी-20 क्रिकेट की ओर ध्यान दे पाएंगे. उन्होंने कहा,”एक समय में एकदिवसीय मैच मुझे बेहद पसंद थे, दुख है कि मैं इसे अलविदा कह रहा हूं. पर खुशी है कि अब मैं अपने परिवार के साथ समय बिता पाऊंगा.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शोएब ने ट्विटर के माध्यम से परिवार, दोस्तों, कोच और प्रशंसकों को उनके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. अपने 20 साल के लंबे करियर के लिए शोएब ने लोगों को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर लिखा,”आज में एकदवसीय क्रिकेट से रिटायर हो गया हूं. उन सभी खिलाड़ियों, कोच, परिवार, दोस्त, मीडिया और प्रायोजकों का धन्यवाद जिनके साथ मैं जुड़ा. मेरे प्रशंसकों को भी मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आई लव यू ऑल.”

इस वर्ल्ड कप में शोएब का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. अपनी बल्लेबाजी से वो कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. भारत के खिलाफ मैच में भी वह जीरो रन पर आउट हो गए थे.

वनडे क्रिकेट में शोएब मलिक ने 9 शतक और 44 अर्धशतक के साथ 7,534 रन बनाए हैं. साथ ही बतौर गेंदबाज उन्होंने 158 विकेट भी लिए हैं.

मलिक ने साल 1999 में अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था. शोएब बागंलादेश के खिलाफ खेले गए मैच का हिस्सा नहीं थे. पाकिस्तान ने कल इस मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से शिकस्त दी.


Big News