सुरक्षा बलों का दावाः पत्रकार शुजात बुखारी का हत्यारा नवीद जट मारा गया


shujaat bukhari assassin naveed jatt killed in JK

  Twitter

सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तय्यबा का मोस्ट वांटेड आतंकवादी नवीद जट मारा गया.

राइजिंग कश्मीर के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार बुखारी की इसी साल जून में उनके कार्यालय के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुरक्षा बलों के मुताबिक उनकी हत्या के पीछे नवीद का हाथ था.

सुरक्षा बलों ने बताया कि नवीद फरवरी में हिरासत से भाग गया था. इसके बाद वह छह अलग-अलग मुठभेड़ों में बच निकला था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने बड़गाम के कठपोरा इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया था.

इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. एहतियाती तौर पर प्रशासन ने बड़गाम में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तय्यबा का आतंकवादी नवीद जट पाकिस्तानी नागरिक था.
उन्होंने बताया कि उसका शव ले जाने के लिए इस्लामाबाद को सूचना देने के लिए वह गृह मंत्रालय को पत्र लिखेंगे.


ताज़ा ख़बरें