राफेल मामले में मोदी सरकार को नहीं मिली क्लीन चिट : सीताराम येचुरी


 

कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में मोदी सरकार को क्लीन चिट नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट की ओर से मोदी सरकार को क्लीन चिट नहीं दी गई है. कोर्ट ने केवल इतना कहा है कि यह मामले उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है और वो इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.”

राज्यसभा सदस्य येचुरी ने इस मामले की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि “….और यही वजह है कि हम राफेल मामले की जांच के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी बनाने की मांग कर रहे हैं. पर सरकार हमारी इस मांग से सहमत होती हुई नहीं दिख रही है. अगर सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है तो उसे हमारी इस मांग से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.”

येचुरी ने बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “देश बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति से नाराज है, संस्थानों और इसकी नीतियों के साथ छेड़छाड़ के कारण लोगों को आज नौकरियां नहीं मिल रही हैं.” उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा हालत पर विपक्ष का साथ आना दिखाता है कि लोग सरकार से कितने नाराज हैं.


ताज़ा ख़बरें