आप के छह प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए


six aap candidates filed nominations for lok sabha election 2019 in delhi

 

आम आदमी पार्टी के छह प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं.

चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से गगन सिंह, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे और नई दिल्ली से ब्रजेश गोयल ने अपने-अपने नामांकन भरे.

चड्ढा ने दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी के ‘गुंडाराज’ के खिलाफ 21 अप्रैल को रोड शो निकाला था. वहीं पांच अन्य ने नामांकन पर्चा भरने से पहले आज सुबह मेगा रोड शो किया.

रोड शो के दौरान आतिशी के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंकज गुप्ता के साथ वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन थे. गगन सिंह के साथ राज्यसभा सदस्य संजय सिंह थे तो पांडे के साथ वरिष्ठ नेता गोपाल राय देखे गए. गोयल ने वरिष्ठ नेता एनडी गुप्ता की मौजूदगी में अपना नामांकन पर्चा भरा.

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गठबंधन को लेकर सोचने के लिए वक्त दिया था. इसकी वजह से 19 अप्रैल को अपने तीन प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का फैसला टाल दिया था.

गोपाल राय ने कहा, “कांग्रेस ने हमारा वक्त जाया किया है.”

दिल्ली में 12 मई को चुनाव होना है और 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ताज़ा ख़बरें