कश्मीर: पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल होने के कुछ घंटों बाद एसएमएस पर रोक


peace is a word that is not for Kashmir

  Team NewsPlatform

कश्मीर घाटी में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल होने के कुछ ही घंटों बाद एहतियात के तौर पर एसएमएस सेवा बंद कर दी गई है. कश्मीर में 14 अक्टूबर को 72 दिनों बाद पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गयी थी जबकि इंटरनेट अभी भी बंद है.

अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे एसएमएस सेवा बंद कर दी गई.

14 अक्टूबर की रात आठ बजे शोपियां जिले में दो आतंकवादियों ने राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी और एक बगीचे के मालिक पर हमला किया. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम शरीफ खान है.

हमलावर आतंकवादियों में एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल है. आतंकवादियों का यह हताशा शीरमल गांव में किया गया क्योंकि घाटी में फलों के परिवहन में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि 25 लाख से अधिक प्रीपेड मोबाइल फोन और ह्वाट्सएप समेत अन्य इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बाधित रहेंगी.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 14 अक्टूबर को कहा था कि इंटरनेट सेवाएं जल्दी ही बहाल की जाएंगी लेकिन सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार इसमें दो महीने का समय लग सकता है.

उन्होंने कहा कि प्रीपेड सेवाओं पर फैसला अगले महीने लिया जा सकता है. कश्मीर में पांच अगस्त को मोबाइल सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जब केंद्र सरकार ने राज्य का विशेष दर्जा समाप्त कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था.

जम्मू में प्रतिबंध के कुछ दिनों बाद ही संचार सेवाएं बहाल कर दी गई थी और अगस्त मध्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी शुरू कर दी गयी थीं. 18 अगस्त को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी.


ताज़ा ख़बरें