जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटाया गया


social media curb removed in jammu and kashmir

 

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटे जाने के लगभग सात महीनों के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केंद्रशासित प्रदेश में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध हटा दिए हैं. समीक्षा करने के बाद ऐसा करने के निर्देश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिए.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि टूजी स्पीड के साथ केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल की जानी चाहिए. आदेश में यह भी कहा गया कि इंटरनेट सेवा प्री पेड सिम में नहीं दी जा सकती.

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को पांच अगस्त 2019 को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में लैंडलाइन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निरस्त कर दी गई थीं. जनवरी 2019 मे लैंडलाइन और मोबाइल सेवाओं के साथ कुछ जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थीं.

वहीं सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 1,485 वेबसाइट्स को व्हाइट लिस्ट में डाल रखा है.


Big News