गांधी जयंती पर पदयात्रा का नेतृत्व करेंगी सोनिया गांधी


Sonia Gandhi and Rahul Gandhi will lead the padyatra on Gandhi Jayanti

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर दो अक्टूबर से शुरू हो रही पदयात्रा में भाग लेंगे. सप्ताह भर चलने वाली देशव्यापी ‘गांधी संदेश यात्रा’ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने की उम्मीद है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में पदयात्रा का नेतृत्व कर सकती हैं जबकि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस मौके पर वर्धा के सेवाग्राम में होनेवाली पदयात्रा में भाग ले सकते हैं.

गुजरात कांग्रेस महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर पोरबंदर और दांडी से अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के लिए अलग अलग मार्च निकालेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने 24 सितंबर को यह जानकारी दी.

माना जा रहा है कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में होनेवाली पदयात्रा में भाग लेंगी.

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी(एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पांच सितंबर को पार्टी की सभी राज्य इकाई को सूचित किया है कि गांधी जयंती के मौके पर दो अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक एक सप्ताह की पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा.

वेणुगोपाल ने पार्टी सदस्यों से पदयात्रा के दौरान गांधी की फोटो लगी टोपी पहनने और उनके विचारों को बताने की अपील की है.

पोरबंदर राष्ट्रपिता का जन्मस्थान है जबकि नवसारी जिले के दांडी का संबंध 1930 में ब्रिटिश के विरूद्ध गांधी द्वारा निकाले गये प्रसिद्ध दांडी मार्च से है. साबरमती आश्रम महात्मा गांधी के अनेक आवासों में एक था. जब वह देशभर की यात्रा नहीं कर रहे होते थे और जेल में नहीं होते थे तो इन आवासों में रहते थे.

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चवडा ने कहा, ‘‘ सप्ताह भर की ‘गांधी संदेश यात्रा’ के तहत ये मार्च 27 मार्च को निकाले जायेंगे. उनका समापन दो अक्टूबर को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में होगा.’’

चवडा ने बताया कि गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी पोरबंदर और अहमदाबाद के बीच 412 किलोमीटर के मार्च का नेतृत्व करेंगे जबकि वह दांडी और अहमदाबाद के बीच 368 किलोमीटर के मार्च का नेतृत्व करेंगे.

उन्होंने कहा कि ‘गांधी संदेश यात्रा’ ‘‘गांधीवादी विचारधारा को नष्ट करने और जनता पर नाथुराम गोडसे की विचारधारा थोपने की साजिश ध्वस्त करने के लिए’’ आयोजित की गई है.

उन्होंने कहा, ‘‘ मार्च के दौरान कांग्रेस के सदस्य सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक एकता का संदेश फैलाने के लिए गांधी सत्संग और भजन आयोजित करेंगे. यात्राएं शुरू करने से पहले प्रभात फेरी भी लगाई जाएगी.’’


ताज़ा ख़बरें