मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी सपा-बसपा गठबंधन


its time to think from a new point of view

 

उत्तर प्रदेश में गठबंधन के बाद सपा और बसपा ने उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में भी साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. दोनों पार्टियों ने मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में सीटों के बंटवारे की जानकारी दी. प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से तीन पर समाजवादी पार्टी और 26 पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी.

सपा उत्तराखंड में गढ़वाल जिले से और मध्यप्रदेश में बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट से चुनाव लड़ेगी. बाकी बची हुई सीटों से बसपा चुनाव लड़ेगी. उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें हैं.

उत्तर प्रदेश में पहले ही दोनों पार्टियां सीटे घोषित कर चुकी हैं. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से सपा 37 तो बसपा 38 सीटों पर लड़ेगी. तीन सीटें अजित सिंह की रालोद के लिए छोड़ी गई हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दी गई है, लेकिन इन दोनों पार्टियों ने कांग्रेस की परंपरागत सीटें अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार ना उतारने की घोषणा की है.


ताज़ा ख़बरें