सपा, कांग्रेस के साथ भी गठबंधन में है: अखिलेश यादव


Akhilesh Yadav canceled all public meetings to be held on May 10

 

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी सिर्फ बसपा के साथ गठबंधन में नहीं है बल्कि कांग्रेस के साथ भी गठबंधन में है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने बीते सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “क्योंकि ये गठबंधन बीएसपी से तो है ही, वहीं आपको जानकारी है कि कांग्रेस भी इसमें शामिल है, आरएलडी को भी तीन सीट दी गई हैं और निशाद पार्टी भी इसमें शामिल है, क्योंकि पहले हम चुनाव उनके साथ लड़े थे. इसमें पीस पार्टी ने भी सहयोग किया था. आने वाले समय में कुछ लोकसभा में हमारे साथ रहेंगे कुछ विधानसभा में भी साथ रहेंगे.”

अखिलेश का ये बयान इस लिहाज से भी बहुत महत्व रखता है कि बसपा प्रमुख और उनकी मुख्य सहयोगी मायावती कांग्रेस के साथ गठबंधन में आने का विरोध कर चुकी हैं. अखिलेश ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात जरूर कही, लेकिन वो सीधे तौर कुछ कहने से बचते रहे.

इससे पहले जब सपा-बसपा ने बीती जनवरी में गठबंधन की आधिकारिक घोषणा की थी उस दौरान कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इनकार किया था. लेकिन इस दौरान ये बात भी साफ तौर पर कही थी कि वे अमेठी और रायबरेली में अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करेंगी. ये दोनों सीटें पारंपरिक तौर पर कांग्रेस की मानी जाती हैं.

गठबंधन की घोषणा के दौरान हुए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी को एक जैसा बताया था. उन्होंने कहा था कि वो कांग्रेस के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगी.

कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करने के सवाल पर आरएलडी प्रमुख ने कहा कि इस मामले में उनके मत का कोई महत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के प्रमुख साझेदार सपा और बसपा ये तय करेंगे कि गठबंधन में किसे शामिल करना है.

हालांकि पीस पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि अगर अखिलेश कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करते हैं तो उनकी पार्टी इसका स्वागत करेगी.

उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सपा-बसपा गठबंधन का आदर करने की बात कही गई है. सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यहां गठबंधन भी लड़ रहा है और मैंने साफ तौर पर कहा है कि मैं इस गठबंधन का आदर करता हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “मगर कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी, कांग्रेस अपनी विचारधारा के लिए लड़ेगी, कांग्रेस उत्तर प्रदेश बदलने के लिए लड़ेगी.”


ताज़ा ख़बरें