स्पेन चुनाव: सत्ता में वापसी कर सकती हैं दक्षिणपंथी पार्टियां


spain is going through a pivotal election

 

यूरोपीय देश स्पेन के लोग आज मतदान कर रहे हैं. स्पेन के लिए ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं. जानकारों का अनुमान है कि दक्षिणपंथी पार्टियां गठबंधन में साथ आकर सत्ता में वापसी कर सकती हैं.

स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम आठ बजे तक चलेगा. कुछ मामलों में ये नौ बजे तक भी चल सकता है.

इससे पहले बीती फरवरी में बजट पास ना होने के चलते स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने फिर से चुनाव की घोषणा की थी. फिलहाल वहां सेंटर-लेफ्ट सोशलिस्ट वर्कर पार्टी शासन में थी.

स्पेन में मुख्य रूप से पांच पार्टियां हैं जिनके बीच दो तरह का गठबंधन हो सकता है. इसमें एक संभावित गठबंधन में लेफ्ट पार्टियां और क्षेत्रीय राष्ट्रवादी पार्टियां हो सकती हैं. दूसरे गठबंधन में उदारवादी दक्षिणपंथी और घोर दक्षिणपंथी पार्टियां हो सकती हैं.

सांचेज ने एक दशक तक सत्ता से बाहर रहने के बाद पार्टी में जान डाल दी थी. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में दूसरी वामपंथी पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन करने की बात कही थी.

हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीत सकती है, लेकिन बहुमत के साथ सत्ता में आने की संभावना कम ही जताई जा रही है. ऐसे में गठबंधन की सरकार बनने की संभावना सबसे अधिक है.

इससे पहले सांचेज एक साक्षात्कार के दौरान कह चुके हैं, “असली खतरा दक्षिणपंथ का घोर दक्षिणपंथ के साथ आ जाने का है.”

उधर पाब्लो कसादो की अध्यक्षता वाली पीपुल्स पार्टी (पीपी) के बारे में भी अटकलें लगाई जा रही हैं. वैसे तो ये पार्टी खुद को लिबरल कहती है, लेकिन कैटालोनिया में ज्यादातर लोग इसे दक्षिणपंथी मानते हैं. पीपी का गठन 2006 में अप्रवासी विरोध के नारों के बीच हुआ था.

यॉर्क विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता इग्नासिओ जुराडो ने अलजरीरा से बात करते हुए कहा कि कैटालोनिया में अलगाव वादियों का प्रभाव मुस्लिम प्रवासियों के चलते दो गुना हो चुका है. ये लोग वोट में 12 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं.


ताज़ा ख़बरें