श्रीलंका: सुरक्षा कारणों से चेहरा ढंकने पर लगी रोक


Sri Lanka govt bans all kinds of face covering

 

श्रीलंका में ईस्टर हमलों के एक हफ्ते बाद सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लोगों के चेहरा ढंकने पर रोक लगा दी है. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि ‘पहचान छुपाने की संभावनाओं को देखते हुए और नागरिक सुरक्षा बढ़ाने के मद्देनजर सोमवार (29 अप्रैल) से लोगों के चेहरा ढंकने पर रोक लगाई जाती है.’

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने बताया कि आपातकाल नियमों के तहत ये कदम उठाया गया है.

खबरों के अनुसार, देश भर से कर्फ्यू  हटने के बाद भी लोग कल रविवार सभाओं के लिए चर्च नहीं आए. उन्होंने चर्च के निकट या अपने घरों में प्रार्थना पूरी की.

इसके साथ कोलंबो के देमातागोड़ा में एसटीएफ ने कार्रवाई के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों के बड़े भाई मोहम्मद इब्राहिम इरफान अहमद को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महाविला स्कीम से गिरफ्तार किए गए अहमद के पास से एक जर्मन एयर गन सहित दो तलवारें बरामद की गईं हैं.

अहमद करोड़पति-मसाला व्यापारी मोहम्मद इब्राहिम का बेटा है. हमले में शामिल इब्राहिम के दो बेटों, मोहम्मद इब्राहिम इंसाफ अहमद और मोहम्मद इब्राहिम इल्हाम अहमद की पहचान सामने आने के बाद पुलिस ने पिता समेत उनके दो भाइयों को हिरासत में लिया था. दोनों भाइयों ने सिनमन ग्रैंड होटल और शांगरी-ला होटल में बम धमाके किए थे. इब्राहिम के कुल नौ बच्चे हैं.

वहीं इससे पहले 26 अप्रैल को पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और सेना के जवानों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कोलंबो से करीब 360 किलोमीटर दूर स्थित कलमुनई शहर में एक मकान पर छापा मारा था. इसी दौरान सशस्त्र समूह के साथ भीषण मुठभेड़ हुई. माना जा रहा है कि हिंसक झड़पों के दौरान तीन लोगों ने विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया था. मौके से छह बच्चों और तीन महिलाओं सहित कुल 15 शव बरामद हुए थे. इस दौरान तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

घटना में सरकार ने ईस्टर हमलों के मास्टर माइंड जहरान हाशिम के मारे जाने की भी सूचना दी है. घटनास्थल पर मौजूद हाशिम की पत्नी और एक बच्चा इस दौरान घायल हो गए जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने जानकारी दी है कि सुरक्षा बलों ने ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमलों से संबंधित ज्यादातर इस्लामी कट्टरपंथियों को या तो मार गिराया गया है या उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

विक्रमसिंघे ने कहा कि देश में हालात फिर से सामान्य हो रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें