पूर्वोत्तर में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग बंद किया जाए : एमनेस्टी


ban on internet services increased for two more days

 

मानवाधिकारों पर नजर रखने वाली संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने केन्द्र सरकार से पूर्वोत्तर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग तत्काल बंद कराने का आग्रह किया है.

संस्था के कार्यकारी निदेशक अविनाश कुमार ने एक प्रेस बयान में कहा कि केन्द्र को किसी भी कीमत पर जीवन के अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिये.

उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाकर्मियों का प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल प्रयोग क्षेत्र के लोगों को और अलग-थलग कर देगा और इससे मानवाधिकारों के उल्लंघन का खतरा बढ़ जाएगा.’


ताज़ा ख़बरें