अमेरिका: ह्यूस्टन में जोरदार धमाका, कई घर क्षतिग्रस्त


Strong explosion in Houston, many homes damaged

 

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में तड़के जोरदार विस्फोट हुआ जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और शीशे टूट गए. घटना के संबंध में अभी पूरी जानकारी नहीं आई है.

विस्फोट से घबराए लोग सुबह होने से पहले ही जग गए. ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग ने बताया कि एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है और प्रभावित क्षेत्र में आपात सेवाएं लागू कर दी गई हैं.

पुलिस के अनुसार एक इमारत में विस्फोट हुआ और लोगों को उस क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

यह अभी तक पता नहीं लग सका है कि विस्फोट किस चीज में हुआ और इसका क्या कारण था. घायल लोगों की संख्या के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.

एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल केपीआरसी 2 के अनुसार उस इलाके में लगभग हर घर को नुकसान पहुंचा है. विस्फोट ने सोए हुए लोगों को झकझोर कर रख दिया.

सुरक्षा कैमरों के वीडियो फुटेज में एक बड़ा विस्फोट और आग का गोला हवा में उठता हुआ दिखाई दिया.


ताज़ा ख़बरें