ईवीएम की रखवाली कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत से हड़कंप


Struggle from death of Congress worker guarding EVM

 

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में  ईवीएम की निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि अबतक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज मिंज स्ट्रांग रूम के बाहर अन्य समर्थकों के साथ रखवाली कर रहा था. 24 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया था. 25 नवंबर को उसकी मौत हो गई.

यूडी मिंज कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस के लिए प्रत्याशी हैं. जिनके लिए पंकज  मिंज रखवाली कर रहा था.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे अचानक पंकज मिंज की तबीयत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल जशपुर लाया गया. यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए अम्बिकापुर रेफर कर दिया. जहां 25 नवंबर को उनकी मौत हो गई.

शहर से चार किलोमीटर दूर शासकीय मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल को स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका देखते हुए कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को निगरानी के निर्देश दिए थे. 11 दिसंबर को राज्य में मतगणना होना है.


ताज़ा ख़बरें