हफ्ते भर के भीतर आईआईटी की दो छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया


Student from iit delhi suicide after stress

 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास की एक छात्रा फातिमा लतीफ ने आत्महत्या कर ली है. नौ नवंबर की सुबह वह अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे से झूलती मिली. केरल के कोल्लम की  फातिमा के शिक्षकों की मानें तो वह पढ़ाई में होशियार थी और क्लास टॉपर भी थी.

फातिमा की कथित रूप से आत्महत्या के तीन दिन बाद उनके माता-पिता ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एक याचिका सौंपी है. याचिका में मांग की गई है कि राज्य सरकार इस मामले में जांच कर रही तमिलनाडु पुलिस के काम में हस्तक्षेप करे.

पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है और कहा है कि आत्महत्या से जुड़ा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन फातिमा के पिता अब्दुल लतिफ के मुताबिक फातिमा के फोन में एक नोट लिखा मिला है जिसमें उन्होंने एक शिक्षक का नाम लेते हुए लिखा है कि वो मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं.

एक अन्य मामले में  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के 18 वर्षीय एक छात्रा की परिसर में अपने छात्रावास की इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई. जिसको लेकर आत्महत्या का संदेह है. पुलिस ने 12 नवंबर को यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि आठ नवंबर को यह घटना घटी.

पुलिस ने बताया कि उन्हें 8 नवंबर को शाम के करीब 6 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर से सूचना मिली कि आईआईटी की एक छात्रा को भर्ती कराया गया है और हालत गंभीर होने के कारण बाद में उसने दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पढ़ाई के कारण तनाव में थी.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

संबंधित खबरें: भविष्य को लेकर अनिश्चित आईआईटी हैदराबाद के छात्र ने छत से कूदकर दी जान

 


ताज़ा ख़बरें