वेस्ट इंडीज टीम में सुनील नरेन और किरॉन पोलार्ड शामिल


west indies decimated pakistan in cwc

 

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो टी-20 मैचों के लिए वेस्ट इंडीज ने सुनील नरेन और किरॉन पोलार्ड को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. मंगलवार 23 जुलाई को इसकी घोषणा की गई. आंद्रे रसल को भी टीम में शामिल करने की बात कही गई है, लेकिन इसके लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा.

क्रिस गेल इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. वह कनाडा के ग्लोबल टी-20 में खेल रहे हैं.

2016 में आखिरी बार नरेन ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 खेला था. वेस्ट इंडीज की टी-20 टीम की कप्तान कार्लौस ब्रैथवेट होंगे. टी-20 टीम में लेफ्टआर्म स्पिनर खैरी पियरे ने भी वापसी की है.

टीम का ऐलान करने के बाद सलेक्शन पैनल के अंतरिम अध्यक्ष रोबर्ट हेनस ने कहा है, “हमने महसूस किया है कि पोलार्ड और नरेन जैसे दमदार खिलाड़ी दुनिया भर की टी-20 लीग्स में खेलते हैं. जब वे फिट और दिमागी तौर पर खेलने के लिए तैयार होते हैं तो हमें उन्हें अवश्य वेस्ट इंडीज टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका देना चाहिए.”

टीम में विकेटकीपर एंटनी ब्रैम्बल को भी शामिल किया गया है. रोबर्ट हेनस ने कहा, “हालांकि विकेट कीपर के तौर पर शामिल निकोलस पूरन पहली पसंद हैं, लेकिन अगर कुछ अप्रत्याशित होता है तो उसके लिए ब्रैम्बल सही विकल्प हैं. वे अभी 27 वर्ष के हैं और उनमें काफी जज्बा है. वेस्ट इंडीज चैम्पियनशिप में उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की थी, उससे पता लगता है कि उनमें टीम को जिताने की काबिलियत है.”

पहले दो टी-20 मैचों के लिए वेस्ट इंडीज की टीम

जॉन चैंपबेल, ईवन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट(कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थोमस, एंटनी ब्रैम्बल, आंद्रे रसेल और खैरी पियरे।


ताज़ा ख़बरें