बालाकोट एयर स्ट्राइक से अनजान हैं सनी देओल
अभिनेता से नेता बने और गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सनी देओल ने कहा है कि उन्हें बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इसके साथ सनी देओल ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें भारत-पाकिस्तान के संबंधों के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है.
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना ने 27 फरवरी को एयर स्ट्राइक की थी. यह एयर स्ट्राइक 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी.
सनी देओल से चुनाव प्रचार के दौरान एयर स्ट्राइक के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा कि उन्हें इन चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
सनी देओल ने कहा, “ कैसी स्ट्राइक? मैं इन सब चीजों या भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में ज्यादा नहीं जानता हूं. मैं सिर्फ जीतना चाहता हूं और देश की सेवा करना चाहता हूं.”
आगे प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए सनी देओल ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच सालों में बहुत अच्छा काम किया है.
सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान सांसद सुनील कुमार जाखड़ हैं.
पंजाब में बीजेपी का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन है और यह तीन लोकसभा सीटों पर लड़ रही है.