बीजेपी सांसद सनी देओल का चुनावी खर्च निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया


sunny deol's election spend crossed statutory limits

 

गुरुदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल का चुनाव खर्च चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया है. आयोग द्वारा निर्धारित खर्च सीमा 70 लाख रुपये है.

खबरों के मुताबिक सनी देओल ने जो खर्च का ब्योरा दिया है, उसमें उनका खर्च 78,51,592 पाया गया है. जो कि निर्धारित सीमा से 8.51 लाख रुपये अधिक है.

गुरुदासपुर के उपायुक्त और जिला चुनाव अधिकारी विपुल उज्जवल ने हिंदू अखबार से बात करते हुए कहा, “हमने हाल में ही हुई खातों की जांच संबंधी बैठक में श्री सनी देओल के संबंध में पाया है कि उनका चुनाव खर्च 70 लाख की सीमा से अधिक है. इस दौरान हमने सनी के चुनाव खर्च का मिलान अपने रजिस्टर से किया और पाया कि इसमें अंतर है.”

उन्होंने कहा, “हमने इस संबंध में पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, और अब आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों पर निर्भर करती है.”

उधर पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इसकी एक कॉपी भारत के मुख्य चुनाव अधिकारी को भेज दी गई है.

चुनाव आयोग के पास ऐसे सांसदों की सदस्यता खारिज करने और दूसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार को विजेता घोषित करने का अधिकार है, जिन्होंने तय सीमा से अधिक खर्च किया हो.

सनी देओल इस बार गुरुदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जिसमें वो जीत दर्ज करने में सफल रहे. इससे पहले गुरदासपुर सीट से दिवंगत अभिनेता-नेता विनोद खन्ना सांसद हुआ करते थे.


ताज़ा ख़बरें