न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सनी पवार को मिला बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड


sunny pawar got best child actor award at new york indian film festival

 

सनी पवार को फिल्म ‘चिप्पा’ के लिए 19वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड मिला है.

सनी को लाइमलाइट 2016 में आई ऑस्ट्रेलियन डायरेक्टर गर्थ डेविस की फिल्म लायन से मिली. इस फिल्म के लिए उनको एएसीटीए अवार्ड मिला था. सनी की उम्र 11 साल है और वो मुंबई के कुंची कुर्वे नाम के स्लम में रहते हैं.

अवार्ड पर खुशी जाहिर करते हुए सनी ने कहा,” मैं बहुत खुश हूं. यह सब मेरे माता पिता की वजह से ही मुमकिन हो पाया है. मैं रजनीकांत जैसा बड़ा अभिनेता बनना चाहता हूं जिससे मेरे मां- बाप को मुझ पर गर्व हो. मैं बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में काम करना चाहता हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे लंदन, न्यूयॉर्क जाने का मौका मिलेगा.”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए सनी ने कहा कि बराक ओबामा से मैं व्हाइट हाउस में मिला था. उन्होंने मुझे नमस्ते कहा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

इसके अलावा सनी को डब्लूडब्लूई के सुपरस्टार ट्रिपल एच ने अपनी साइन की हुई एक बेल्ट तोहफे के रूप में दी जिसे वो अपने दिल के बहुत करीब मानते हैं.

चिप्पा की कहानी पर बात करते हुए सनी ने बताया कि यह एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो अपने पिता की तलाश में घर छोड़ देता है. इस तलाश में उसे रास्ते में कुत्ता का एक बच्चा मिलता है और अंत में वो अपने पिता को भी ढूंढ़ लेता है.

एएसीटीए और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड के अलावा सनी को एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड में स्पेशल ग्रांड ज्यूरी अवार्ड भी मिल चुका है.


ताज़ा ख़बरें