गुजरात दंगा : मोदी को क्लीन चिट के खिलाफ याचिका की सुनवाई टली


two new cabinet committees formed to spur growth

 

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगा से जुड़ी जाकिया जाफरी की याचिका अगली सुनवाई जनवरी के तीसरे सप्ताह तक के लिए टाल दी है.

जकिया ने इस याचिका में साल 2002 के गोधरा दंगों के सिलसिले में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष जांच दल (एसआईटी) की तरफ से क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती दी है.

जाकिया जाफरी ने यह याचिका एसआईटी की रिपोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट में उसके खिलाफ दायर याचिका खारिज हो जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था.

जांच एजेंसी एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूर्व सांसद एहसान जाफरी की हत्या के मामले में क्लीन चिट दे दी थी.

दंगों के दौरान एहसान जाफरी मारे गए थे. जाकिया जाफरी एहसान जाफरी की पत्नी है. 2002 में हुए इस दंगे के दौरान राज्य में भाजपा की सरकार थी.

जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस हेमंत गुप्ता की एक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.


ताज़ा ख़बरें