सर्जिकल स्ट्राइक ‘भारतीय कल्पना की उड़ान’: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने एक बार फिर 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक को ‘भारतीय कल्पना की उड़ान’ करार देकर खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था.
भारतीय सेना ने 26 सितंबर, 2016 को नियंत्रण रेखा के पार आतंकी लांच पैडों पर सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया था लेकिन पाकिस्तान ने ऐसे हमलों से इंकार किया है.
यह बात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने अपने साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान बताई.
नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साक्षात्कार में सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा की थी. इस बारे में जब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया तब उन्होंने यह बात कही.
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था. यह भारतीय कल्पना की उड़ान भर है. खुद भारतीय मीडिया भी अपनी सरकार के दावे पर संदेह कर रहा है.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने उसी साक्षात्कार में कहा था कि यह सोचना बड़ी भूल होगी कि बस ‘एक लड़ाई’ से पाकिस्तान अपना तौर तरीके बदलेगा. उनका इशारा 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक की ओर था.
जब फैजल से भारत बौर पाकिस्तान के बीच वार्ता के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यदि भारत वार्ता से संकोच करता है तो हम कुछ खास नहीं कर सकते. दोनों को ही आगे आना होगा. इस मामले पर हमारा रुख स्पष्ट है.’’
भारत पाकिस्तान संबंध को ‘मुश्किल और जटिल’ करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं.’’