भारत सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा : सुषमा स्वराज


sushma swaraj says india will not take part in saarc meet

  PTI

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि पाकिस्तान से भारत तब तक कोई संवाद शुरू नहीं करेगा जब तक वह आतंकी गतिविधियों को बढ़वा देना बंद नहीं करता.

हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुषमा स्वराज ने सार्क सम्मेलन में न शामिल होने की चेतावनी देते हुए कहा कि, “जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को बंद नहीं करता है, तब तक हम उनसे कोई संवाद नहीं करेंगे और न ही हम सार्क सम्मेलन में शामिल होंगे.”

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने 27 नवंबर को कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्क सम्मेलन के लिए आमंत्रित करेंगे.

इससे पहले भारत साल 2016 में जम्मू-कश्मीर में उड़ी आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद इस्लामाबाद में हुए 19वें सार्क सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ था. उस समय बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी सम्मेलन में हिस्सा लेने से मना कर दिया था. इसके बाद से कोई सार्क सम्मेलन नहीं हुआ है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित गलियारे की आधारशिला रखी.

करतारपुर गलियारे को बनाने के लिए भारत ने पाकिस्तान से सहयोग मांगा था ताकि भारतीय बिना वीजा के करतारपुर में गुरूद्वारा दरबार साहिब में दर्शन कर पाएं.

सुषमा ने करतारपुर गलियारे बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “भारत पिछले 20 सालों से करतारपुर गलियारा बनाने की मांग कर रहा था. अब जा कर पाकिस्तान ने हमारी मांग स्वीकार की है. पर इसका ये अर्थ नहीं है कि इतना करने से द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो जाएगी.”


ताज़ा ख़बरें