स्वराज एक्सप्रेस की पत्रकार अनिका ऐरन को मिला सर्वश्रेष्ठ एंकर का अवार्ड
स्वराज एक्सप्रेस की एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर अनिका ऐरन को सर्वश्रेष्ठ एंकर (ब्रॉडकास्ट वीडियो) के अवार्ड से नवाजा गया है. भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में आयोजित आईआईएमसीएए के अवार्ड समारोह में उन्हें ट्रॉफी सहित 21,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया.
अनिका ऐरन फिलहाल स्वराज एक्सप्रेस चैनल पर हिन्द किसान नाम से स्पेशल बुलेटिन करती हैं. यह बुलेटिन किसानों और ग्रामीण भारत की समस्याओं को दर्शाता है.
अनिका ऐरन ने भारतीय जन संचार संस्थान से साल 1997-1998 में पीजी डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की थीं. वह आईआईएमसी में रेडियो एंड टीवी जर्नलिज्म की छात्रा थीं.
अनिका को मीडिया इंडस्ट्री में बीस साल का अनुभव है.