तमिलनाडु: मंदिर में भगदड़ मचने से सात की मौत, 10 घायल


Tamil Nadu: Seven killed, 10 wounded in stampede in temple

 

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से करीब 45 किलोमीटर दूर थुरअयूर के पास एक मंदिर में भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि मुथियमपलयम गांव के एक मंदिर में वार्षिक समारोह (पडीकसु) में सैंकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए थे. इस समारोह के दौरान सिक्कों का वितरण होना था.

पुलिस के अनुसार जब पुजारी ने सिक्कों का वितरण शुरू किया तो सिक्के लेने के लिए श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गयी.

चार महिलाओं सहित सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समारोह के तहत मंदिर में सिक्कों का वितरण मुख्य कार्यक्रम होता है और इसके लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं. लोगों का मानना है कि मंदिर के सिक्के पास में रखने से समृद्धि बढ़ती है.

मंदिर के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया था और न ही वहां पर्याप्त सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.


ताज़ा ख़बरें