AIADMK और DMK का वादा, राजीव गांधी हत्या के दोषियों को रिहा करेंगे


Tamilnadu: DMK and AIADMK promised to release Rajiv Gandhi assassin

 

तमिलनाडु के दो प्रमुख राजनीतिक दलों द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआइएडीमके) ने अपने-अपने चुनाव घोषणा पत्रों में राजीव गांधी की हत्या के दोषियों  को जेल से रिहा करने का वादा किया है.

एआईएडीएमके की ओर से आज 19 मार्च को जारी घोषणा-पत्र में कहा गया है कि एआईएडीएमके भारत सरकार और राष्ट्रपति से अनुरोध करेगी कि वह तमिलनाडु के राज्यपाल को सात तमिल दोषियों को जेल से रिहा करने का निर्देश जारी करें.

इसके साथ ही डीएमके ने भी राजीव गांधी हत्याकांड के सभी दोषियों को छोड़ने का वादा किया है. पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी सातों कैदियों को मानवता के आधार पर रिहा किया जाएगा.

डीएमके ने अपने घोषणा पत्र में नोटबंदी ‘पीड़ितों’ के परिवार को मुआवजा दिलाने और  निजी क्षेत्र में आरक्षण देने जैसे कदम उठाने का वादा भी किया है.

वहीं, एआईडीएमके ने अम्मा राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन पहल के तहत ‘जरूरतमंद परिवारों’ को 1,500 रुपये प्रति माह देने का वायदा किया है.

विपक्षी पार्टी डीएमके 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और शेष 19 सीटों पर इसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. तमिलनाडु में 18 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होगा.

21 मार्च 1991 को पेरंबदुर में एक मानव बम विस्फोट में राजीव गांधी की हत्या हुई थी. हत्या के दोषी  पेरारिवेलन, मुरुगन, नलिनी, शांतन, रविचंद्रन, जयकुमार और रॉबर्ट प्यास करीब तीस साल से जेल में हैं. इससे पहले भी तमिलनाडु सरकार दोषियों को रिहा करने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेज चुकी है.


ताज़ा ख़बरें