तमिलनाडु में दस ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी


Tamilnadu: NIA raid in 10 places in connection with IS

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने तमिलनाडु की दस जगहों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी इस्लामिक स्टेट(आईएस) का समर्थन करने के मामले में की गई है. आठ जनवरी को इस मामले में आठ संदिग्ध लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. इनपर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने, आईएस का समर्थन करने और भारतीय जेलों में बंद जिहादियों को रिहा करवाने की योजना बनाने का आरोप है.

इडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक एनआईए की ओर से आरोपियों शेख डाऊद, मोहम्मद रियाज, साधिक, मुभारिस अहमद, रिजवान और हामिद अकबर के निवास स्थान रामानाथपुरम, सालेम और चिदंबरम में खोज अभियान चलाया गया है.

एनआईए सूत्रों के मुताबिक समन भेजने के बाद भी कुछ लोग पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं.

एजेंसी ने दो मई को तमिलनाडु स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के आठ ठिकानों और तौहीद जमात के तीन दफ्तरों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी श्रीलंका में  हुए बम धमाकों की जांच के सिलसिले में की गई थी. ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमलों में 253 लोगों की मौत हो गई थी.

अप्रैल महीने में रियाज अबूबकर को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में पता चला था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, आतंकी संगठन तौहीद जमात की विचारधारा को भारत में फैला रही है.

रियाज अबूबकर केरल के पलकड जिले के मुथलमाडा का रहने वाला है. उसने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह श्रीलंका में बम धमाकों में शामिल रहे जहराम हासिम और जाकिर नाइक से संपर्क में रहा था.


ताज़ा ख़बरें